
बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार रात नए कोटा में जमकर उत्पात मचाया।बदमाशों ने चार- पांच इलाकों में40 से ज्यादा खड़ी गाड़ियों (कारों) के शीशे तोड़ दिए।सुबह लोगों को पता लगा तो उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोग इसकी शिकायत देने मंत्री मदन दिलावर के घर पहुंचे। इसके बाद एक के बाद एक कई पीड़ित गाड़ी मालिक शिकायत देने थाने पहुंचे। घटना आरकेपुरम थाना क्षेत्र की है। पीड़ितों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए है।स्थानीय वार्ड पार्षद नितिन धारवाल ने बताया- अभी तक 100 से ज्यादा गाड़ियों की शीशे तोड़ने की जानकारी सामने आई है। इनमें से कई लोग तो मेरे साथ थाने में मौजूद है। सीसीटीवी फुटेज में देर रात 1 बजे से 4 बजे के बीच बदमाशों की हलचल नजर आई है। बदमाशों ने विवेकानंद नगर, श्रीनाथपुरम, स्वामी विवेकानंद नगर,आरकेपुरम इलाके में खड़ी महंगी गाड़ियों के फ्रंट, बैक व साइड के शीशे तोड़ दिए। इस बारे में मंत्री मदन दिलावर से मिलकर ज्ञापन भी दिया है।
डी-मार्ट के पीछे दो बाइक पर चार बदमाश खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए आ रहे है। सीसीटीवी में दो बाइक पर चार बदमाश दिखे है। आरकेपुरम थाना क्षेत्र में 22 से 23 गाड़ियों के शीशे टूटे है। महावीर नगर थाना क्षेत्र में भी गाड़ियों के शीशे टूटने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।