हरदोई: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड या हत्या?
हरदोई (उत्तर प्रदेश): 9 मार्च 2024 को लव मैरिज करने वाली राधिका का शव उनके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। राधिका की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—यह आत्महत्या है या हत्या?
आखिरी बातचीत: मां से दिल तोड़ने वाली बात
मृतका राधिका ने सुसाइड से पहले अपनी मां से फोन पर बात की थी। फोन पर उसने कहा, “मां, तुम मुझे कॉल मत किया करो। यहां सब मुझसे लड़ते हैं।” कुछ ही देर बाद, ससुराल से उसकी मौत की खबर आई।
प्यार और शादी की कहानी
राधिका और मोहित का अफेयर लंबे समय से चल रहा था। मार्च 2024 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद जुलाई में विधिवत तरीके से विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद से ही राधिका को ससुराल में परेशान किया जाने लगा, ऐसा आरोप राधिका के परिवार ने लगाया है।
पुलिस जांच जारी
राधिका की मौत की सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत हत्या।
परिवार का आरोप और ससुराल पक्ष की चुप्पी
राधिका के परिवार ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं, ससुराल पक्ष ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
सवालों के घेरे में समाज और कानून
राधिका की मौत ने एक बार फिर समाज में नवविवाहित महिलाओं के प्रति व्यवहार और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खबर, विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें:
एलिक सिंह
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083