
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
BPSC शिक्षक की गजब कारनामा , गुरु जी मैट्रिक की नाबालिक छात्रा के प्रेम में पागल हो छात्रा के साथ फरार हो गए, हालाँकि पुलिस दबाव व ग्रामीणों के दबाव पर शिक्षक मलाही थाना में हाजिर हुए वहाँ से उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। अरेराज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामसिरिया के बीपीएससी शिक्षक है, स्कूल के बगल में ही डेरा लेकर रहते थे, इनका नाम विजय कुमार बताया जा रहा है तथा ये पटना के रहने वाले हैं। गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने की करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है।