A2Z सभी खबर सभी जिले की

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत के विकास और विरासत का भारत मंडपम

नई दिल्ली में प्रजेंटेशन देंगे बीबीएमकेयू पीएचडी गणित रिसर्च स्कालर प्रेम चंद साव

जेठमल मुथा जिल्हा प्रमुख वंदेभारत लाईव्ह टीव्हू न्युज

*माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारत के विकास और विरासत का भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रजेंटेशन देंगे बीबीएमकेयू पीएचडी गणित रिसर्च स्कालर प्रेम चंद साव*

धनबाद/झारखण्ड/नई दिल्ली :

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग -राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में विकसित भारत चैलेंज के अंतर्गत राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता, विकसित भारत क्वीज, निबंध प्रतियोगिता, स्टेट लेवल चैंपियनशिप, प्रजेंटेशन एवं इंटरव्यू के सभी स्तरों में बीबीएमकेयू धनबाद के पीएचडी गणित रिसर्च स्कालर प्रेम चंद साव ने सुंदर सफलता हासिल कर अपने प्रतिभा का प्रमाण दिया है।
श्री साव माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन पर सहमति जताते हुए कहते हैं कि
भारत के युवा देश की सबसे बड़ी ताकत का प्रतिनिधित्व करते हैं, एक जीवंत और गतिशील पीढ़ी भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रही है। हालाँकि, इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य का मार्ग चुनौतियों से रहित नहीं है। देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप, युवा मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव को विकासशील भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में फिर से तैयार किया है। इस परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य भारत के युवाओं की सामूहिक क्षमता का दोहन करना, उन्हें देश के विकास में समग्र योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है।
सबसे पहले, राजनीति में नए युवा नेताओं को लाना, माननीय प्रधान मंत्री के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान इन क्षेत्रों में गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले 1 लाख युवाओं को शामिल करने के आह्वान का जवाब देना। राष्ट्रीय युवा महोत्सव को नेतृत्व क्षमता वाली युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका पोषण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें माननीय प्रधान मंत्री के समक्ष सीधे विकसित भारत के लिए अपने विचारों और दृष्टिकोण को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

दिल्ली के भारत मंडपम में गणित रिसर्चर प्रेम चंद साव जी को संपूर्ण भारत के विकास और विरासत विषय पर माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रजेंटेशन देने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही रिनोवंड परसनालिटी क्षमा शर्मा एवं देश विदेश के सबसे इमिननेंट माइंड्स श्री साव के विकसित भारत के लिए इस प्रजेंटेशन का निरिक्षण एवं डायलॉग करेंगें। इस समारोह में भारत के सभी मंत्रालयों के मंत्रीगण शिरकत करेंगें एवं श्री साव को प्रधानमंत्री सहित सभी माननीय मंत्रीगणों के साथ हाई-टी, लंच एवं उनके अनुभवों को साझा वार्तालाप का भी अवसर मिलेगा। साथ ही इस नेशनल लेवल में शिरकत करने हेतू गणितज्ञ आनंद कुमार, इंटरप्रिन्योर अमन गुप्ता, जर्नालिस्ट पालकी शर्मा, इंडियन फुटबालर बाइचूंग भूटिया, आदि देश विदेश महान विशेषज्ञ भी अपने विचारों के आदान -प्रदान करेंगे।

इनके श्री साव एवं इनके टीम को राज्य स्पोर्ट्स आफिसर एवं झारखण्ड के माननीय राज्यपाल महोदय ने राजभवन में प्रस्तुति का अवलोकन कर लंच एवं हाई -टी के साथ अग्रिम शुभकामनाओं के साथ फ्लेग आफ किया।
इनके इस सफलता से धनबाद, झारखण्ड एवं बीबीएमकेयू का नाम रौशन हुआ है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!