सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय परिसर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के 6.17 करोड़ रुपए की लागत से विद्यालय भवन का विस्तार एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है जिसमें भव्य सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट जिसमें 4 कोर्ट बनाए गए हैं, इसके अलावा टेबल टेनिस के लिए भी एक अलग हाल बनाया गया है जिसमें 4 टेबल टेनिस टेबल लगाई जा सकती है,गुरुवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने स्थल का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को देखा, इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को वहां पर स्थित खेल मैदान को सर्व सुविधायुक्त बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हर वर्ग की चिंता कर रहे हैं और मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए उन्होंने लगातार कार्य किया है ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय परिसर में जिस तरह का कार्य किया गया है वह देखने लायक है इतना अच्छा स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनकर तैयार किया गया है जो विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र है,निरीक्षण के दौरान विधायक जैन के साथ प्राचार्य महेश कुमार सोनी,पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ नरेश साहू,सब इंजीनियर वैभव गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
2,510 Less than a minute