गयाI गुलजारबीघा गाँव में आज दिनाक 10 जनवरी 2025 को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया I साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदों के बारे में बताया गया I
बिज़ली के स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी लेने के लिए पूरे गाँव के लोग पहुंचे हुए थे I
साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड की तरफ से यहां स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारियों को देने लिए विभागीय अधिकारी भी पहुंचे हुए थे I जिनके द्वारा निवासियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताए गए I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता संजय बैरयो ने गाँव वालों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर आप सभी के हित में है और इससे बिजली और पानी दोनों की बचत होती हैI
उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर आज का ही नहीं, बिहार के भविष्य का भी मीटर है I क्यूंकि, इससे राज्य की बिजली व्यवस्था में सुधार होगा और उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगाI
सबसे बड़ी बात कि आप सोलर पैनल लगवाते हैं, तो उसके लिए स्मार्ट मीटर ही अनिवार्य हैI सोलर पैनल लगाने से आपके बिजली के बिल में कमी आ जाएगीI
उन्होंने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली के उपयोग पर आपका नियन्त्रण होगा I आप कहीं से मोबाइल फोन के सहारे अपने घर में बिजली के हो रहे उपयोग की निगरानी कर सकते हैं I बिजली के उपयोग पर नियंत्रण कर सकते हैंI यही नहीं, ऑनलाइन रीचार्ज पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छुट भी मिलती है और बिजली से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि सारा समाधान आपके मोबाइल में ही हैI
अधिकारियों ने बताया कि आप नियमित समय पर रीचार्ज करते हैं और महीने में किसी दिन पूर्व सूचना के बाद भी रीचार्ज नहीं करते हैं और आपके घर बिजली चली जाती है, तो आप रीचार्ज करें और मीटर पर लगे काले रंग के पुश बटन को 20 सेकेंड तक दबा कर रखेंl इससे बिजली आपूर्ति तुरन्त बहाल हो जाएगीI इसलिए सभी लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी तरह के गलत अफवाह में न आएं और अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर जरूर लगवाएंI
इस मौके पर पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव, गया सर्कल के अधिशासी अभियंता संजय बैरयो, कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ,
समेत पूरे गाँव के लोग मौजूद थेी
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़