नागपुर-: कोच्चि मे वॉटर मेट्रो के सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद अब केंद्र सरकार अहमदाबाद प्रयागराज सहित अठारह शहरों मे वॉटर मेट्रो शुरू किये जाने की तैयारी कर रही है। बंदरगाह शिपिंग, जलमार्ग,मंत्रालय ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड को अन्य शहरों मे वॉटर मेट्रो की संभावनाओं के अध्ययन की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमे अहमदाबाद प्रयागराज सूरत मंगलूरू अयोध्या धुबरी गोवा कोल्लम कोलकाता पटना श्रीनगर वाराणसी मुंबई आदि शहर शामिल है।
2,502 Less than a minute