नागपुर-: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी शनिवार 11जनवरी को नागपुर शहर मे कंगना रनौत और अनुपम।खेर जी की फिल्म “इमरजेंसी”की विशेष स्क्रीनिंग मे शामिल हुए। इस अवसर पर स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीर कंगना जी ने शेयर की,इन तस्वीरो मे गडकरी जी कंगना और अनुपम जी एक दुसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं। नितिन गडकरी जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म “इमरजेंसी”टीम की तारीफ की है और कहा कि टीम ने हमारे देश की इतिहास के काले अध्याय को बहुत ही उत्कृष्टता प्रमाणिकता के साथ पेश किया है। नितिन जी ने एक्स पर पोस्ट किया – नागपुर मे कंगना रनौत जी और अनुपम खेर जी अभिनित यह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग मे शामिल हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने इस अवसर पर फिल्म निर्माताओं अभिनेताओं का धन्यवाद भी किया। कंगना रनौत और अनुपम खेर जी द्वारा अभिनीत फिल्म “इमरजेंसी” 17जनवरी2025 को सभी सिनेमा घरों मे प्रदर्शित होगी।
2,501 Less than a minute