A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

संभल में चला बुलडोजर: मियां सराय में सतीमठ पर मिला दूसरे समुदाय के लोगों का अवैध कब्जा, एसडीएम ने तुड़वाया

संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में एसडीएम वंदना मिश्रा ने सतीमठ की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाकर उसकी चाहरदीवारी बुलडोजर से ध्वस्त कराई। एसडीएम ने बताया कि कब्जे के खिलाफ भूमाफिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। संभल में लगातार धार्मिक स्थलों पर कब्जे हो रहे हैं।
संभल में तोड़ा गया अतिक्रमण – फोटो : संवाद। संभल कोतवाली क्षेत्र के मियां सराय में मंगलवार को एसडीएम ने सतीमठ की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाया दिया। दूसरे समुदाय के लोगों ने सतीमठ की जमीन पर भराव कर बाउंड्री करा दी थी। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी। मौके पर पहुंची एसडीएम ने दस्तावेज के हिसाब से पैमाइश कराई तो 80 वर्गमीटर जमीन सतीमठ की मिली।

एसडीएम ने कब्जा की गई जमीन पर हुई चाहरदीवारी को बुलडोजर से ध्वस्त कराया है। एसडीएम वंदना मिश्रा का कहना है कि जिन लोगों ने सतीमठ पर कब्जा किया था उनके खिलाफ भूमाफिया के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सतीमठ की जमीन पर तारबाड़ करा दी गई है।
विज्ञापन। मालूम हो संभल में लगातार धार्मिक स्थलों की जमीनों पर कब्जे मिल रहे हैं। यह कब्जे दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा ही किए गए हैं। धार्मिक स्थलों को लेकर संभल चर्चा में बना हुआ है। 14 दिसंबर 2024 को खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर के कपाट 46 वर्ष बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा खुलवाए गए थे।

इसके बाद मुन्नीमाता मंदिर पर अवैध कब्जा मिला था। कई तीर्थ और कूप भी कब्जे में मिले थे। पुलिस-प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाकर इन धार्मिक स्थलों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। जिससे इन धार्मिक स्थलों को इनके पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!