A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम 18 को

पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का होगा वितरण

सीधी ।अपर कलेक्टर ने जानकारी देकर बताया है कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा स्वामित्व योजना का केन्द्र स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 18.01.2025 को आयोजित है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से सम्पूर्ण देश से चयनित स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे, साथ ही इलेक्ट्रानिक माध्यम अधिकार अभिलेख का वितरण किया जाना है। उक्त योजना के अंतर्गत सभी तहसीलों में पात्र हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण सांसद, विधायक, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जाना है। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम जिला स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाना है, कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी केन्द्रीय स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जावेगा। स्वामित्व योजना अंतर्गत दिनांक 12.03.2024 के उपरांत निराकृत प्रकरणों में पात्र हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले अधिकार अभिलेख भू-लेख पोर्टल पर तहसीलदार लोगिन में उपलब्ध कराए गये हैं। अधिकार अभिलेख की प्रतियां डाउनलोड कर हितग्राहियों को रंगीन प्रति वितरित करना सुनिश्चित किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!