
सिद्धार्थनगर। बढ़ती ठंड में लोग पानी कम पी रहे हैं, इससे डिहाइड्रेशन के साथ ही किडनी में इन्फेक्शन की भी समस्या हो रही है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में आ रहे मरीजों में आठ से 10 मरीज किडनी में इन्फेक्शन के लक्षण के आ रहे है।जिन्हें तीन से चार दिन तक भर्ती करके उपचार करना पड़ रहा है।
मरीजों में कमर दर्द, पेशाब पीला होना, मांसपेशियों में ऐंठन व सिरदर्द की समस्या हो रही है, जो किडनी में इन्फेक्शन का ही लक्षण है। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन की ओपीडी में आठ से 10 मरीजों में पानी की कमी, डिहाइड्रेशन की परेशानी सामने आ रही है, जबकि मरीजों का जांच करने के बाद किडनी में इन्फेक्शन का भी लक्षण मिल रहा है।
जिन्हें तीन से चार दिन तक इलाज करने के बाद डॉक्टर घर भेज रहे है। डॉ. जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सर्दियों में तापमान कम होने पर शरीर की दूसरी बीमारियां बढ़ना शुरू हो जाती हैं, जिसका सीधा असर किडनी पर पड़ता है।
जिस मरीज को किडनी स्टोन की परेशानी है तो सर्दियों में काफी दिक्कत होती है। क्योंकि लोग सर्दी में पानी कम पीते हैं। इससे स्टोन का दर्द बढ़कर असहनीय हो जाता है। साथ ही इसका प्रभाव सीधे किडनी पर पड़ता है।