पलवल न्यूज
अलीगढ़ रोड पर एक आयुष्मान गैस एजेंसी है जिसके कर्मचारी ज्यादातर गैस चोरी करते है अपने कांटे से तोलकर पूरा दिखा देते है लेकिन वो पूरा नहीं होता है हमारे संज्ञान में आया है कि अलीगढ़ रोड पर एक उपभोक्ता रहते है उनके सिलेंडर में 4 किलो गैस कम थी जब शिकायत की गई तो सिलेंडर बदलवाया । ऐसी समस्या आम जनता को बहुत ज्यादा है। जिस से लोग त्रस्त है।ऐसे ही लोग जनता का शोषण करते है।