
सीधी । ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ श्रीवास्तव (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा अपंग भूतपूर्व सैनिक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम सांडा तहसील चुरहट के घर जाकर मध्य प्रदेश सरकार सरकार द्वारा दी जाने वाली अपंग सहायता राशि 40 हजार रुपए दिया गया। तत्पश्चात जिला सैनिक अधिकारी ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) चुरहट शैलेश द्विवेदी तथा तहसीलदार राजेश शुक्ल से मीटिंग करके भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता एवं सहिष्णुता की साथ त्वरित समाधान करने हेतु आग्रह किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी द्वारा नगर परिषद चुरहट के सम्मेलन कक्ष में चुरहट के भूतपूर्व सैनिकोध्सैनिक विधवाओ, वीर नारियो तथा भूतपूर्व सैनिको के परिजनो के कल्याण हेतु भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 14 भूतपूर्व सैनिक, 01 पूर्व सैनिक विधवा सम्मिलित हुई। सम्मेलन में सैनिक कल्याण से जुड़े हुये विभिन्न मुद्दो, समस्याओ तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासो पर चर्चा एवं संवाद हुआ। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिको ध्सैनिक विधवाओ/वीर नारियो एवं पूर्व सैनिको के आश्रितों द्वारा उठाई गई समस्याओ का उचित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया एवं समुचित आदेश दिये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड, भारत सरकार एवं राज्य सैनिक बोर्ड, म.प्र. सरकार द्वारा दी जानी वाली अनुदान सहायता, विभिन्न योजनाओ एवं स्कीम/सुविधाओ के बारे में अवगत कराया तथा सूचित किया कि निकट भविष्य में मुख्यमंत्री जी के आदेश पर म.प्र. सरकार द्वारा अनुदान राशि और बढ़ाई जाएगी। उन्होने सूचित किया कि म.प्र. सरकार ने आदेश दिया है कि समग्र पोर्टल पर पंजीयन एवं ई-केवाईसी अनिवार्य है। मृत्यु अनुदान, छात्रवृत्ति एवं इस कार्यालय में पंजीयन करवाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है।सभी भूतपूर्व सैनिको को बताया गया कि उन्हे अपने सभी दस्तावेज एवं परिवार का डाटा, जन्म दिनांक नाम इत्यादि रिकार्ड आफिस में अपडेट करना आवश्यक है एवं आधार/पैन के इत्यादि ई-केवाईसी के साथ जमा करना आवश्यक है। अन्यथा अनुदान या पेंशन बाधित हो सकता है। विभिन अनुदान राशियो में किए गए बढ़ोत्तरी एवं नवीनतम रेट भी सभी उपस्थित व्यक्तियों को सूचित किया गया। संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा प्रेषित भूतपूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों के लिए उपयोगी जानकारी की “सूचना पुस्तिका” भी बांटी गई एवं सभी के प्रश्नो का समुचित उत्तर दिया गया। उन्होने बताया कि भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार निरंतर ही भूतपूर्व सैनिको के कल्याण हेतु संवेदनशील है एवं कार्य कर रही है।ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ श्रीवास्तव (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने सभी उपस्थित जनों का हार्दिक धन्यवाद दिया एवं उन्हे आश्वस्त किया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी सभी भूतपूर्व सैनिको, वीर नारियो, सैनिक विधवाओ एवं सैनिको के परिजनो की सेवा के लिए सर्वदा कार्यरत है एवं उनके कल्याण हेतु निरंतर कार्य करने को कटिबद्ध है।