
पिटाई व दुष्कर्म जैसे मुकदमे में फंसाने की धमकी से आहत एक युवक ने फांसी के फंदे क़ो चूम लिया। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना थाना छपिया अंतर्गत ग्राम मूड़ाडीह से जुडी है। यहां के निवासी राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर में कहा गया है की बीते 22जनवरी क़ो उसके गांव के हि निवासी गया प्रसाद, अपने पुत्र राज व पत्नी के साथ उसके 19 वर्षीय भतीजे हिमांशु क़ो किसी कार्य से ग्राम बेलहरी बुजुर्ग बुलाकर ले गये थे। जहां से वापस लाने पर उसके भतीजे हिमांशु की पिटाई करते हुए दुष्कर्म जैसे फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दिये। जिससे आहत होकर हिमांशु ने कमरे का दरवाजा बंद करके फांसी लगा लिया। थानाध्यक्ष छपिया ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।