शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत सुशील कुमार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सुबह 11:00 बजे सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।अपने मताधिकार के प्रयोग संबंधी शपथ के दौरान विराट अवस्थी तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जितेन्द्र राजपूत, पुनीत गर्ग, कमलकिशोर भंडारी, राधेश्याम सगवालिया, जितेन्द्र गुर्जर, पानसिंह, विश्वनाथसिंह उमठ, महेन्द्रसिंह खींची, गोपाल यादव, श्रीमती शीला धाकड, प्रांशु शुक्ला, राजेश वर्मा, गौरव सोनी, गरिमा शर्मा, नेहा सक्सेना, राहुल यादव, मुकेश, आजाद यादव, नरेन्द्र सैनी, पवन सैनी सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।