
सतना। विराट नगर पतेरी गाली न. 2 वार्ड न.1 में दबंगों का आतंक, बाइक सवार युवकों ने कट्टा लहराते हुए मचाया आतंक, स्थानीय लोगों की माने तो कट्टे से किया हवाई फायर और उसके बाद मौके से भाग निकले, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, इसके पहले भी करीब एक सप्ताह पहले भी बाइक से उत्पाद मचाते निकले थे।