भारत कुमार शर्मा / वंदे भारत
कोटपूतली बहरोड़:-भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने तथा योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले के शहरी निकायों में 6 से 24 फरवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के 16 कैंप आयोजित किये जायेगें।नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कैंप स्थल पर प्रमुख योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, प्रधानमंत्री ई -बस सेवा, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना एवं वंदे भारत ट्रेन व अमृत भारत स्टेशन योजना के बारे में जागरूकता एवं व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ चेकअप, उज्ज्वला योजना एवं आधार अपडेशन स्टाल कैंप में संबंधित विभागों द्वारा लगाई जाएगी।उन्होंने बताया कि कैम्प के सफल संचालन एवं क्रियान्विति हेतु उपखण्ड अधिकारी नोडल अधिकारी एवं आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी, नगर परिषद/नगर पालिका सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाते है, तथा आयुक्त नगर परिषद कोटपूतली को जिला समन्वयक के रूप में कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कैंपों का आयोजन क्रमशः कोटपूतली में 6 फरवरी को डूंगा वाला हनुमान मंदिर के पास बड़ावास,7 फरवरी को पंचायत भवन बामनवास, 8 फरवरी को पंचायत भवन सरुंड, 9 फरवरी को पंचायत भवन पनियाला, बहरोड़ में 10 फरवरी को रा.उ.प्रा.वि. इंदिरा कॉलोनी बहरोड, 12 को फायर स्टेशन कचहरी के पीछे, 13 को नया बस स्टैंड, नगर पालिका कार्यालय के पास बहरोड, 14 अंबेडकर भवन बहरोड, 15 को नीमराना में नीमराना पार्क नगर पालिका कार्यालय के पास, 17 को बडोद में गोगाजी मंदिर बस स्टैंड के पास, 19 को बानसूर में होली का टिबा नगर पालिका कार्यालय के पास, 20 को पार्क बगीची फायर स्टेशन के पास, इसी प्रकार पावटा-प्रागपुरा में 21 को रा.उ.प्रा.वि. पावटा, 22 को इंडोर स्टेडियम पावटा, विराटनगर में 23 को आजाद पार्क पावटा रोड़, 24 को फायर स्टेशन विराट नगर में केम्पो का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से सायं 5: 00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।