ताज़ा खबर

राहुल गांधी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात, करीब आधे घंटे तक हुई दोनों के बीच बातचीत

ब्रेकिंग लखनऊ। बजट में किसानों के लिए बड़ा प्रस्ताव, 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को प्रतिमाह मिलेंगे 3 हजार रुपए पेंशन।

रंजन साहू रिपोर्टर झारखण्ड

Rahul Gandhi met Kalpana Soren. न्याय यात्रा के तहत रांची पहुंचे राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब करीब आधे घंटे तक बातचीत चली. रांची में राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

रांची: न्याय यात्रा के दौरान रांची पहुंचे राहुल गांधी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. कल्पना सोरेन ने गुलदस्ता देकर राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.

 

बता दें कि झारखंड के लिए 5 फरवरी का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. एक तरफ चंपई सोरेन सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर रही थी, वहीं चंपई सोरेन सरकार के सदन में बहुमत साबित करने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस के राहुल गांधी न्याय यात्रा पर रांची में पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन के आवास का दौरा किया और वहां उन्होंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की.

 

बीजेपी ने हेमंत को फंसाया: रांची में न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का कार्यक्रम था. रामगढ़ से रांची पहुंचकर राहुल गांधी ने एक जनसभा भी की. झारखंड में हेमंत सरकार को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर काम कर रही थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें फंसाने का काम किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम झारखंड में सरना धर्मकोड की मांग को पूरा करेंगे और इसके लिए लड़ते रहेंगे.

Back to top button
error: Content is protected !!