
🟥 हापुड़ में NH-9 पर दर्दनाक हादसा: बर्थडे पर आए युवक को बेकाबू कार ने कुचला, मौके पर मौत | LIVE वीडियो वायरल
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसने जन्मदिन की खुशी को मातम में बदल दिया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के NH-9 स्थित राजा जी होटल में एक बेकाबू कार होटल परिसर में घुस आई और वहां टहल रहे युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। यह हादसा होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना में अजीत पाल नामक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने दोस्त को बर्थडे विश करने होटल आया था। उसी दौरान होटल परिसर में तेज रफ्तार से आई कार ने उसे कुचल दिया। हादसे में होटल की कुर्सी पर बैठे दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर उसे संभाल ही नहीं सका और होटल के मेन गेट को तोड़ते हुए सीधे लोगों पर चढ़ा दी। इस भयानक टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और हापुड़ पुलिस ने कई टीमों को रवाना किया है ताकि जल्द से जल्द चालक को गिरफ्तार किया जा सके। इस हादसे से पूरा क्षेत्र स्तब्ध और शोकाकुल है। लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से NH-9 पर होटल के बाहर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की है।
एक दोस्त के जन्मदिन पर होटल में जमा हुए युवक और उसके परिजन सोच भी नहीं सकते थे कि यह खुशी का दिन कभी न भूलने वाला दुखद पल बन जाएगा। इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं कि हाईवे किनारे स्थित होटल और दुकानों पर ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर प्रशासन कितना गंभीर है।
📞 रिपोर्टर संपर्क: एलिक सिंह – 8217554083
🗞️ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ – ज़मीनी सच्चाई के साथ सच्ची पत्रकारिता