
सहारनपुर 🔴 एसडीए उपाध्यक्ष की सख्ती बेअसर — जोन 12 में रात के अंधेरे में लेंटरों की बरसात!
सहारनपुर, मुख्य मार्ग देहरादून चौक पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है, और एसडीए उपाध्यक्ष की सख्ती भी जोन-12 के अधिकारियों पर कोई असर नहीं डाल पा रही। ताजा मामला चौंकाने वाला है, जहां रात के अंधेरे में बेधड़क लैंटर डाला जा रहे हैं। आरोप है कि यह सब कुछ प्राधिकरण के अफसरों की मिलीभगत से हो रहा है।
हालात ये हैं कि 100 गज की छूट की आड़ में बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक निर्माण को ‘आवासीय’ जामा पहनाया जा रहा है। पहले खिड़की-दरवाजे लगा कर मानचित्र से बचा जाता है, फिर धीरे-धीरे शटर चढ़ा दिए जाते हैं और बन जाता है पूरा दुकान या ऑफिस!
पिछले एक महीने में जोन 12 के दो अवर अभियंताओं को हटाया गया, पर अब जो नया अभियंता है, वह भी पुराने ढर्रे पर ही चलता दिख रहा है। कारण साफ है — कार्रवाई केवल स्थानांतरण तक सीमित है, निलंबन की तो कोई गुंजाइश ही नहीं! ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के हौसले बुलंद हैं और कानून मज़ाक बनकर रह गया है।
अब देखना ये कि इस निर्माण पर कोई सख्त कार्यवाही होती है या एक महीने में दो अवर अभियंताओं का जोन 2 से हटाना सिर्फ दिखावा मात्र ही है?
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह, संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083