
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट
खातेगांव के खिबनी खुर्द मे आदिवासियों के मकान को तोड़ने का मामला आदिवासी नेता और विधायक खातेगांव पहुंचे
23 जून को मध्य प्रदेश की खातेगांव के खिबनी खुर्द में वन अमले द्वारा 50 से अधिक आदिवासियों के मकानो के तोड़ दिया था मामल थमने का नाम ही नहीं ले रही है।रविवार को जयश के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल अलावा युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया विधायक मंटू सोलंकी खातेगांव पहुंचे पहले वह पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही तीनों विधायकों ने खातेगांव डाक बंगला मैदान पर बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासियों को संबोधित करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि आदिवासियों के ऊपर पूरे प्रदेश में अत्याचार हो रहा है खिबनी में भी बारिश में आदिवासियों के मकान तोड़ दिए किसी अधिकारी नेता को तरस नहीं आया
[yop_poll id="10"]