
सेवानिवृत्त हुए चार पुलिसकर्मियों को दी गई ससम्मान विदाई
पुलिस लाइन सभागार में हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों ने किया सम्मानित
फिरोजाबाद। दिनांक 30 जून 2024 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा से सेवानिवृत्त हुए जनपद के चार पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन स्थित सभागार में ससम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, उपहार एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के दीर्घ सेवाकाल के दौरान उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं—
- उप निरीक्षक श्री बलराम सिंह
उप निरीक्षक श्री प्रेमपाल सिंह
उप निरीक्षक श्री देवकी नन्दन
उप निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह
समारोह का वातावरण भावुकता से भरा रहा, जहां एक ओर विदाई का क्षण आंखें नम कर गया, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मियों के सेवा-समर्पण को सलाम किया गया।