स्पेशल स्टाफ डबवाली टीम की बडी कार्यवाही
अबूबशहर में कम्बोज हेल्थ केयर से 4716 नशीली गोलियां व कैप्सूल किये बरामद
रिपोर्टर इंद्रजीत
आयुर्वेदिक डॉक्टर होकर नशीली दवाओं का धंधा करने पर सचांलक पिता पुत्र किये काबू
डबवाली 31 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों व नशीली दवाओं का कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिला डबवाली की स्पेशल स्टाफ टीम ने चिकित्सा अधिकारी को साथ लेकर कम्बोज हैल्थकैयर अबूबशहर को चेक करके अस्पताल से 4716 सिग्नेचर व temptadol नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है । आरोपी सचांलक राजकुमार पुत्र कशमीर चन्द व कशमीर चन्द पुत्र हीरा सिंह निवासी अबूबशहर के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 15(3) व 318(4), 125(a) BNS के तहत थाना सदर डबवाली में मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों को काबू करके अगामी कार्यवाही की गई ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी स्पैशल स्टाफ उप नि. सुबे सिंह ने बताया कि उन्हे सुचना मिली की गांव अबूब शहर में बने कम्बोज हैल्थ केयर अस्पताल में सचांलक पिता पुत्र नशीली दवाओं का धन्धा करते है । जो चिकित्सा अधिकारी को साथ लेकर उक्त अस्पताल को चैक किया गया । जो आरोपी पिता पुत्र के पास बीएएमएस व आरएमपी की डिग्री थी । परन्तु आरोपी पिता पुत्र अवैध तरीके से नशीली दवाओं का धन्धा करते थे । अस्पताल से 4716 सिग्नेचर व temptadol नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 15(3) व 318(4), 125(a) BNS के तहत थाना सदर डबवाली में मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों को काबू करके अगामी कार्यवाही की गई । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पुछताछ कर इस नेटवर्क (नशीली गोलियां व कैप्सूल) से जुडे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।