के डी अब्बासी कोटा,जनवरी। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देश पर 57 साल से फरार हत्या के आरोपी 72 वर्षीय प्रभु लाल उर्फ प्रेम सागर को दिल्ली के मंगोलपुरी गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रभु लाल उर्फ प्रेम सागर ने सन 1968 से रामगंज मंडी के सुकेत में भबाना नाम युवक की हत्या कर दी थी तभी से वह फरार चल रहा था। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या का आरोपी सन 1968 से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया हत्या का आरोपी दिल्ली में नाम और सरनेम बदलकर फरारी काट रहा था। उन्होंने बताया कि फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया जिसमें सुकेत थाना प्रभारी छोटू लाल, कॉन्स्टेबल धीरज गोला, धीरेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, लाखन सिंह और रणवीर को शामिल किया। फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका कॉन्स्टेबल धीरज गोला हरेंद्र सिंह की बताई गई है।
2,503 Less than a minute