प्रयागराज महाकुंभ: तीसरे ‘शाही स्नान’ की निगरानी में मुख्यमंत्री योगी! 🚨
🔹 समय: सुबह 3:30 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं महाकुंभ की निगरानी।
🔹 स्थान: CM अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम से कर रहे हैं मॉनिटरिंग।
🔹 साथ: डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीएम कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद।
🔹 समीक्षा: बसंत पंचमी के ‘शाही स्नान’ पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
🔹 सफलता: महाकुंभ में पहले अखाड़े का स्नान सकुशल संपन्न हुआ।