अंबेडकरनगर
थाना जहांगीरगंज क्षेत्र में एक महिला से वर्ष 2006 में जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर 45 हजार रुपये ऐंठ लिए गए थे। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपति के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
थाना जहांगीरगंज क्षेत्र के ग्राम नगदहा निवासी शकुंतला देवी वर्तमान में अपने परिवार के साथ नोएडा में रह रही हैं। महिला ने 13 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें बताया कि वर्ष 2006 में उसकी मुलाकात नगर पंचायत जहांगीरगंज की रीता और उनके पति सुरेश से हुई थी। रीता व उनके पति से गाटा संख्या 819 पर एक बिस्वा जमीन 45 हजार रुपये देकर खरीदी थी। इसके लिए खतौनी दिखाई थी, लेकिन बैनामा नहीं किया था। दोनों ने इस जमीन पर वर्ष 2008 में बाउंड्री बनवा दी थी, जिसमें शकुंतला के करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए थे।
बाद में पता चला कि यह जमीन भैरो प्रसाद की है, जिसका बैनामा महिला के दिए हुए रुपये से रीता ने अपने नाम पर करा लिया था। इसके बाद दोनों से जमीन का बैनामा कराने को कहा तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। एसपी के निर्देश पर जहांगीरगंज थाने में दंपति के विरुद्ध शनिवार को जालसाजी समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
2,507 Less than a minute