
कुंभ प्रयागराज मेले में हुई भगदड़ 29 जनवरी की सुबह के लगभग 3 बजे भगदड़ हुई जिसमें सैकड़ों लोगों की दबकर मौत हो गई। भगदड़ में हकीक़त में मौत का आंकड़ा छिपाया जा रहा है । सनातनियों की कोई मदद नहीं कर रहा है प्रशासन प्रशासन ने दबाव डालकर लोगों से लेटर लिखबाएं की सामान्य मौत बता दो डेथ बॉडी लेजाओ । भगदड़ में सनातनियों को कितनी जान गंवानी पड़ी कोई पता नहीं कोई सही आंकड़ा नहीं सनातनियों के साथ ऐसा सलूक क्यों किया जारहा है क्यों कि जा रही है आंकड़ों की बाजीगरी ।