A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

प्रमुख खबरें 03 फरवरी 25

➡लखनऊ – प्रयागराज महाकुंभ में तीसरा ‘शाही स्नान’ जारी, मुख्यमंत्री योगी सुबह 3.30 बजे से कर रहे मॉनिटरिंग, CM अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम से कर रहे मॉनिटरिंग, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह भी साथ में मौजूद , सीएम कार्यालय के अधिकारियों के साथ कर रहे मॉनिटरिंग, बसंत पंचमी के ‘शाही स्नान’ का लगातार ले रहे अपडेट, लगातार ले रहे जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दे रहे हैं , महाकुंभ में प्रथम अखाड़े का स्नान सकुशल संपन्न 

➡प्रयागराज – महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा ‘शाही स्नान’ जारी, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने 5 बजे किया स्नान, अटल अखाड़ा ने भी सुबह 5 बजे किया ‘शाही स्नान’, निरंजनी, आनंद अखाड़ा का 5.50 बजे से स्नान, जूना आवाहन, अग्नि अखाड़ा का 6.45 बजे से स्नान, निर्वाणी अनि अखाड़ा 9.25 बजे ‘शाही स्नान’ करेगा, दिगम्बर अनि 10.05 बजे ‘शाही स्नान’ करेगा, निर्मोही अनि 11.05 बजे संगम में स्नान करेगा, नया उदासीन अखाड़ा 12 बजे ‘शाही स्नान’ करेगा, बड़ा उदासीन 1.05 बजे ‘शाही स्नान’ करेगा, निर्मल अखाड़ा 2.25 बजे करेगा ‘शाही स्नान’

➡प्रयागराज – अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 28 खुला है, संगम से झूंसी जाने के लिए पुल नंबर 2,4,8 खुला है, पुल नंबर 11,13,15,17,20,22,23,25 भी खुला है,झूंसी से संगम जाने के लिए पुल 16,18,21,24 खुले, झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल नंबर भी 27,29 खुला

➡प्रयागराज – बसंत पंचमी पर ऑपरेशन 11 से क्राउड मैनेजमेंट, CM योगी के निर्देश पर बना स्पेशल प्लान, श्रद्धालुओं को वनवे रूट, पांटून पुलों पर नहीं होगी दिक्कत, त्रिवेणी घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने को अतिरिक्त फोर्स, वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय, शाही स्नान में शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी की जाएगी, फाफामऊ पुल और पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम रहेंगे, रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के लिए विशेष इंतजाम, झूंसी एरिया में बस संचालन की विशेष योजना तैयार, जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर होगा भीड़ नियंत्रण, अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष उपाय

➡प्रयागराज – महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान आज, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा 5 बजे करेगा स्नान, अटल अखाड़ा भी सुबह 5 बजे करेगा शाही स्नान, निरंजनी, आनंद अखाड़ा 5.50 बजे करेंगे स्नान, जूना आवाहन, अग्नि अखाड़ा 6.45 बजे करेंगे स्नान, निर्वाणी अनि अखाड़ा 9.25 बजे शाही स्नान करेगा, दिगम्बर अनि 10.05 बजे शाही स्नान करेगा, निर्मोही अनि 11.05 बजे संगम में स्नान करेगा, नया उदासीन अखाड़ा 12 बजे शाही स्नान करेगा, बड़ा उदासीन 1.05 बजे शाही स्नान करेगा, निर्मल अखाड़ा 2.25 बजे करेगा शाही स्नान

➡प्रयागराज – भारत समाचार पर बोले महामंडलेश्वर अनंतानंद सरस्वती, अखाड़ों के शाही स्नान,हिन्दू राष्ट्र पर बोले महामंडलेश्वर, सनातन बोर्ड समेत कई मुद्दों पर भारत समाचार से बात की, महाकुंभ के कई अन्य मामलों पर बोले महामंडलेश्वर 

➡प्रयागराज – भारत समाचार पर बोले महामंडलेश्वर ध्यानमूर्ति मां , अखाड़ों के शाही स्नान,हिन्दू राष्ट्र पर बोले महामंडलेश्वर, भारत समाचार पर सनातन बोर्ड समेत कई मुद्दों पर बोले

➡प्रयागराज – महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा ‘शाही स्नान’ शुरू, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने 5 बजे शुरू किया स्नान, अटल अखाड़ा भी सुबह 5 बजे शुरू किया ‘शाही स्नान’

➡प्रयागराज – केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का का बयान, अखाड़ों के साथ रथ पर सवार जा रहीं साध्वी निरंजन ज्योति, सनातन समेत कई मुद्दों पर बोलीं सांध्वी निरंजन ज्योति

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई-सीएम, ‘अमृत स्नान’ कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को बधाई-सीएम, पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों को बधाई-सीएम, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई-सीएम योगी, त्रिवेणी संगम में पावन ‘अमृत स्नान’ पर सभी को बधाई-CM

➡लखनऊ – जमीन और प्लांट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला, शाइन सिटी में लोगों संग ठगी करने वाला गिरफ्तार , शाइन सिटी का एजेंट विक्रम सिंह यादव गिरफ्तार, 50000 का इनामी है आरोपी विक्रम सिंह यादव, गोमती नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, बीते 2021 से आरोपी लगातार चल रहा था फरार

➡अयोध्या – सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आज अयोध्या दौरा, किसान इंटर कॉलेज भिटारी के मैदान में करेंगे जनसभा, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में करेंगे जनसभा, 12.30 बजे लैंड करेगा अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर

➡देवरिया – दबिश के दौरान पुलिस ने प्रधान के घर मचाया तांडव, महिला प्रधान ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप , पति और ससुर को SHO बरियापुर,पुलिस ने पीटा , गंभीर हालत में पिता पुत्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती, बरियारपुर थाना अध्यक्ष कंचन राय पर लगाया आरोप, बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर गांव का मामला

➡महोबा – दो पक्षो में विवाद के बाद जमकर मारपीट, विवाद निपटाने पहुंची पुलिस के साथ दबंगो ने की अभद्रता, पुलिस कर्मी के सामने ही युवक को बेरहमी से पीटा , बेहरमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जनपद के कबरई थाना क्षेत्र का है पूरा मामला 

➡हरदोई – कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, सण्डीला कस्बे का निवासी था मृतक आलोक बाजपेई, सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी के पास हादसा, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

➡बहराइच – गाय को बचाने के चक्कर में बाइक सवार घायल, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, दोनों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, कोतवाली नान-पारा के चीनीमील के पास हुआ हादसा

➡बहराइच – जनपद में दो बाईकों में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में एक बाइक सवार तीन लोग घायल, अपनी बाइक छोड़कर भागा दूसरा शख्स, शादी की खरीदारी करके वापस आते वक्त हादसा, दरगाह थानाक्षेत्र के अलीबाग के निवासी तीनों घायल, थाना दरगाह इलाके के ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा

➡इटावा – टीवी में हुआ खतरनाक ब्लास्ट बड़ा हादसा टला, ब्लास्ट होने से टीवी के उड़े परखच्चे, लगी आग, परिवारजनों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू, ब्लास्ट के समय कमरे में कोई नहीं था, थाना भरथना क्षेत्र के रमायन गांव की घटना

————————–

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!