स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में विद्यालय के भैया-बहनों एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर सूर्य सप्तमी पर भगवान भास्कर को प्रणाम किया। इस अवसर पर प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने कहा कि सूर्य हमारी ऊर्जा का स्रोत है। सूर्य से चराचर जगत में व्याप्त सभी प्राणियों को प्रकाश मिलता है। प्रकाश उजाले का प्रतीक है वैसे ही भगवान भास्कर हमारे जीवन के अंधकार को प्रकाश में बदलते हैं । प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने इस अवसर पर सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए कहा है कि सूर्य नमस्कार योग सभी आसनों का राजा है जो व्यक्ति प्रतिदिन 12 सूर्य नमस्कार करते हैं वह शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक, प्राणिक रूप से स्वस्थ व सुदृढ़ रहते हैं । उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है । एक-एक आसन का महत्व बताते हुए बालकों को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार योग करने की बात कही। कार्यक्रम में विद्यालय के 700 भैया बहनों एवं विद्यालय परिवार के 30 शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में व्याख्याता मनोज कुमावत, बुद्धि प्रकाश मीणा, आसिफ पिनारा, वरिष्ठ अध्यापक लोकेश चौधरी, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, मनीष शर्मा, उमेश जागेटिया, अक्षत जैन, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, प्रकाश धोबी, रवि कुमार मीणा, सोहेल गोरी, अध्यापिका सुधा चौहान, ललिता धाकड़, ज्योति रावत, मोना कायमखानी, पूर्णिमा पानेरी, प्रियंका शर्मा सुमन मीणा उपस्थित रहे ।
2,511 Less than a minute