ऐलनाबाद की धार्मिक संस्था के प्रधान परविंदर सिंह धमीजा ने कहा कि ग्रंथी सभा ऐलनाबाद हरियाणा sr.no.14832के जितने भी सदस्य का आईडी कार्ड बने हुए हैं उन्हें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नोकरी व बिमा और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में सहयोग सहायता करें और जिनके पास घर मकान नहीं है उन्हें सुविधा उपलब्ध कराऐ। ग्रंथी,रागी जत्थे,कवीसर कथावाचक ढाडी जत्थे आदि को सभी प्रकार से सहयोग सहायता करें क्योंकि बहुत मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करतें जो लोकल कमेटियां है वह किसी भी प्रकार से कोई सहयोग नहीं कर रही है। मंहगाई से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।इस मौके पर प्रधान परविंदर सिंह ने कहा कि ग्रंथीयों को अधिक से अधिक भेंटा दें और मान सम्मान करें।
2,501 Less than a minute