होने वाले चुनाव में वोट देने अवश्य जाए और अपने मताधिकार का सुनस्चित करे इस बार पैसे के लालच में आकर वोट नही देना है और न ही जात – पात को देखना है तो सिर्फ एक ईमानदार नेता को देना है लेकिन क्या मतलब इतना ईमानदार होने के बाद और जितने के अपने को ही भूल जाते है लेकिन एक बार फिर से चुनावी राजनीति में आकर अपना वोट किसी के बहकावे में आकर अपना वोट ना डाले ये स्वेम का मताधिकार है ये अपने मन से निष्पक्ष होकर वोट डाले!
एक कदम वोटिंग के लिए