जोधपुर। राजस्थान।क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर व शिक्षा विभाग जोधपुर द्वारा सूर्य सप्तमी के अवसर पर एक सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर के कार्य अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि गौशाला मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आकर्षक दृश्य उगते सूरज की किरणों की आकृति में सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों व अन्य लोगों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। सूर्यनमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास किया, जिससे शरीर में स्फूर्ति आई और आत्मिक शांति का अनुभव हुआ। बृजपाल सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर आरएसएस जोधपुर के महानगर कार्यवाह मनोहर सिंह,शशी कपूर संयुक्त निदेशक मा.शि जोधपुर,सीमा शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,गंगाराम मीणा जि.शि.अधिकारी,कमलेश त्रिपाठी-जिशि अधिकारी अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के विनोद मिर्धा, सुभाष बिश्नोई,वीना किशोर सिंह सोलंकी, श्विनी सिंह गोटन, तेजेन्द्र सिंह जोधा,चंदन सिंह, करण सिंह,योगेन्द्र, रमेश कुमार अन्य मौजूद थे। शिक्षा विभाग से महेश कुमार (BEO शहर),मूलसिंह चौहान ACDO, संजय परिहार,सहायक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर,सुमित्रा पवार उपजिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद, धर्मेंद्र कुमार प्रजापत प्रधानाचार्य व अन्य मौजूद थे