आज दिनांक 3-2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर आचार्य समाज शाहपुरा के अध्यक्ष रामावतार आचार्य के नेतृत्व में कलजरी गेट से त्रिमूर्ति चौराहे होते हुए शांतिपूर्ण रैली निकालते नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल का नाम ज्ञापन दिया । शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग करते हुए जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में सैकड़ो की संख्या में आचार्य समाज के समाजजन कन्हैयालाल आचार्य महावीर आचार्य घीसा लाल आचार्य शंभू लाल आचार्य दुर्गा लाल आचार्य रणजीत अचार्य राम गोपाल आचार्य भोलू राम आचार्य संजय आचार्य रामेश्वर आचार्य अनुराग आचार्य बाबूलाल आचार्य रतनलाल आचार्य नंदलाल आचार्य सूरज आचार्य कालू आचार्य विष्णु आचार्य मुकेश आचार्य महावीर प्रसाद आचार्य किशनलाल आचार्य
क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट ,महा आशीष भारद्वाज संघर्ष समिति सदस्य रामेश्वर सोलंकी रामस्वरूप खटीक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सहित अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
आचार्य समाज के अध्यक्ष राम अवतार आचार्य भोलू राम आचार्य मुकेश आचार्य सहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट सहित कई वक्ताओं ने शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग की और शाहपुरा जिले को समाप्त करने का विरोध किया। संघर्ष समिति के महासचिव एवंअभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहे हैं मीणा समाज और अरनियाघोडा ग्राम पंचायत के लोगों ने जिला बचाओ संघर्ष समिति लिखित समर्थन पत्र सौंप कर सहयोग देने का आश्वासन दिया । कल 4फरवरी को नामदेव छीपा समाज शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।
2,507 1 minute read