अंबेडकरनगर
थाना महरुआ क्षेत्र में रविवार की शाम एक बंद पड़े खंडहरनुमा घर में युवक का शव मिला। शव कई दिन पुराना होने की वजह से कीड़े रेंग रहे थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कसड़ा में गोमती पब्लिक स्कूल मोड़ के सामने नेशनल हाईवे सुल्तानपुर अकबरपुर पर बुधराम प्रजापति का पुराना खंडहरनुमा मकान है। इस मकान के अगले हिस्से में लगे दरवाजे सड़ चुके हैं एवं पिछले हिस्से में दरवाजे गायब हैं। यहां कई वर्षों से किसी का आना जाना नहीं होता है। रविवार शाम को आसपास के लोगों को तेज दुर्गंध आने लगी। इस पर कुछ लोगों ने मकान के पिछले हिस्से में जाकर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था, जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष के आसपास थी। सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव सड़ जाने के कारण कोई सुराग नहीं लग सका। इस बीच फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त के लिए फोटो प्रसारित करवाई जा रही है। साथ ही लापता लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारण पता चल सकेगा।
2,501 Less than a minute