A2Z सभी खबर सभी जिले की

ट्रक और आयशर की आमने-सामने भिडंत एक की मौत दो गंभीर घायल

 

रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान

ट्रक और आयशर की आमने-सामने भिडंत हो गई इसमें आयशर सवार की मौत हो गई जबकि दोनों वाहन में सवार एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए घटना इंदौर कोटा नेशनल हाईवे सुसनेर मार्ग स्थित अमला तिराहा पर शाम को करीब 5:30 पर हुई सुसनेर की और से आरही आयशर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई टक्कर के बाद आयशर पूरी तरह से छस्तिग्रस्त हो गया वहीं उसमें सवार ताज मोहम्मद पिता इंतजार था 32साल निवासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हो गई जबकि आयशर सवार वसीम पिता और सिराज खान 20 साल निवासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ट्रक में सवादर भंवर सिंह पिता प्रहलाद सिंह 40 साल निवासी ग्राम निपानिया दला झालावाड़ राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल आगर लाया गया दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है अस्पताल चौकी पर पदस्थ एसआई रामलाल पंवार ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना की गई है उनके आने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा फिलहाल कोतवाली पुलिस ने  प्रकरण दर्ज कर लिया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!