
सिंगरौली/नवानगर
नवानगर थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह नें लोकगीत के माध्यम से सेफ क्लिक साइबर इंटरनेट सुरक्षा को लेकर नवानगर चौक बाजार में स्थानीय जनता को किया जागरूक!
साइबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर प्रदेश के समस्त जिलों में सेफ क्लिक अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि सभी निडर होकर इंटरनेट का उपयोग कर सके यह विशेष जन जागरूकता 1 फरवरी से 11 फरवरी तक सैफर इंटरनेट डे,तक चलेगा |
इसी क्रम में नवानगर थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, नवानगर के चौक चौराहे पर सेफ क्लिक साइबर अपराधों और इंटरनेट सुरक्षा को लेकर संगीत के लोकगीत से किया जागरूक इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे एवं सीनियर सिटीजन, स्थानीय लोग सैकड़ो के तादाद में रहे मौजूद, वही नवानगर थाना प्रभारी स्थानी लोगों को जागरुक करते हुए बताएं कि आपके मोबाइल में फ्रॉड नंबर आए उनके द्वारा अगर कहा जाए इस बटन को क्लिक करें बिल्कुल ना करें सावधानी बरते तत्काल फ्रॉड से बचने के लिए 1930 पर कॉल करें या पुलिस को सूचना दें नहीं तो आपका बैलेंस जीरो हो सकता है,और आप साइबर सेल के ठगी का शिकार हो सकते हैं!
जिला संवाददाता : लवकुश दुबे वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल