
ग्राम पंचायत खारड़ा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण कर जनसुनवाई की
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में आज दूसरे दिन फार्मर रजिस्ट्री शिविर 6 फरवरी 2025 का संभागीय आयुक्त प्रतिमा सिंह ने निरीक्षण कर जनसुनवाई की। पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में स्थानीय नागरिकों ने समस्याओं व विकास से जुड़ी कई प्रमुख मांगे भी रखी। ग्रामीणों ने रोडवेज बस नहीं रुकना ग्राम सेवक द्वारा समय पर जॉब कार्ड नहीं बनाना, समय पर महानरेगा में रोजगार नहीं देना। पीएम आवास के समय पर मिस्ट्रोल नहीं निकलना वार्ड पंच भाना राम ने शिकायत दर्जें कराई।
मौके पर संभागीय आयुक्त ने जांच के आदेश दिए नेट नहीं चलने से 2 दिन से ग्रामीण परेशान नजर आए संभागीय आयुक्त ने सुधार करने का भरोसा दिलाया।
कुल 385 किसानों के केवाईसी की गई 40 परिवार के पशुधन के बीमा किए गए सहकारिता विभाग द्वारा 28 नये खाता खोले गए यह रे मौजूद रोहट एसडीएम पुरण कुमार सानी, तहसीलदार प्रकाश पटेल, बीडिओ मनमोहन मीणा, कैंप प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी दौलत सिंह, RI मदनलाल, पटवारी अनूप सिंह भाटी नीतीश कंन्सारा, अभिषेक टांक, संजू सोलंकी, पशु डॉक्टर धर्माराम डॉक्टर मनोज कुमार जीएसएस व्यवस्थापक ओम सिंह भाटी कृषि विभाग से उदाराम जीएसएस अध्यक्ष मंगल सिंह ,उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, सरपंच गीगा देवी ,सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, भाजपा नेता घीसुदास वैष्णव, किसान नेता बाबू सिंह राजपुरोहित, वीडिओ श्यामलाल, सहायक कैलाश गर्ग , ई-मित्र के रमेश सिंह ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा संहित सैकड़ों ग्राम वासी खारड़ा गाजनगढ़ मौजूद रहे।











