A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 

तिलक राम पटेल पिथौरा (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल) सरायपाली विकासखंड स्तरीय प्रधानमंत्री शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सरायपाली (आईएएस) सुश्री नम्रता चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उनके साथ एसडीओपी ललिता मेहेर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सतीश स्वरूप पटेल उपस्थित थे। विकासखंड सरायपाली के 38 संकुलों से चयनित रसोइयों के बीच मीनू अनुसार नियत समय पर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सी एल पुहूप प्राचार्य केजुवां, कैलाश चंद्र पटेल संकुल समन्वयक अमरकोट, देवानंद नायक संकुल समन्वयक केन्दुढा़र, संगीता पंडा शिक्षक मा.सा.गो.अं.मा.सरायपाली, निरुपमा देवता सहायक शिक्षक प्रा.शा.चिवराकुटा ने अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी से किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिंघोड़ा(अ)नारायण मटारी चिवराकुटा, द्वितीय स्थान मंदिर स्कूल, तृतीय स्थान बालसी ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व संकुल समन्वयक नगर पालिका क्षेत्र सरायपाली एवं संकुल समन्वयक लाल भूषण पाढ़ी, राजेश पटेल का सहयोग सराहनी रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!