उत्तर प्रदेशबस्ती

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह तीन गिरफ्तार: चोरी की 7 बाइक बरामद

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह तीन गिरफ्तार: चोरी की 7 बाइक बरामद, 

बस्ती। बस्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही में मोटरसाइकिल चोरी कर बिक्री करने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की सात मोटरसाइकिलें और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शांति / सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था/ सुरक्षा व्यवस्था एवं देखभाल क्षेत्र के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में सोनहा क्षेत्रान्तर्गत चोरी गए मोटरसाइकिल के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2025 धारा-305 B.N.S से संबंधित वांछित तीन अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को सोनहा क्षेत्र के अइला घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से चोरी के कुल सात अदद मोटरसाइकिल व दो अदद मोबाइल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

इस दौरान कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर थाना गौर, विक्रम गौतम पुत्र गनेश निवासी ग्राम भुईगावा थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 22 वर्ष तथा मुकेश यादव पुत्र गजराज यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी कुक नगर ग्राम/टोला झुनखुनिया अहिरनडीह थाना खोड़ारे जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया। 

बरामदगी का विवरण-

1-07 अदद मोटरसाइकिल (UP51 BL3861 को तहसील हरैया से, UP51 AE1982 को महिला चिकित्सालय बस्ती से, UP51 BP3711 को भानपुर के पास स्कूल के सामने से, UP51 BC1780 व UP51 BM3498 को कैली अस्पताल बस्ती के, UP51 BH3595 बस्ती कचहरी के पास से एवं UP51 BF8074)।

2- दो अदद मोबाइल (सैमसंग गैलेक्सी A34 व A14)। 

गिरफ्तार अभियुक्त 

कृष्ण मणि पाण्डेय का आपराधिक इतिहास गोर थाना में मु0अ0सं0-144/2023 धारा-120-B, 409, 467, 468, 471 IPC व धारा-3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सोनहा मोतीचन्द, प्रभारी स्वाट टीम संतोष गौड़, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त, जयशंकर पाण्डेय, सचिंद्र, तारकेश्वर यादव, वीरेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, राकेश सिंह, चालक सुरेंद्र प्रसाद , पवन कुमार तिवारी, हे0का0रमेश कुमार, का० सुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम, सत्येन्द्र सर्विलांस सेल आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!