A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरमेरठ

मेरठ: OYO होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की मिलीभगत के आरोप

मेरठ। जिले में अवैध OYO होटलों में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

मेरठ: OYO होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की मिलीभगत के आरोप

 

मेरठ। जिले में अवैध OYO होटलों में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि टीपीनगर, कंकरखेड़ा, जानी, रोहटा, परतापुर और गंगानगर थाना क्षेत्रों में पुलिस की नाक के नीचे जिस्मफरोशी का कारोबार फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब पुलिस और होटल संचालकों की मिलीभगत से हो रहा है।

 

OYO होटलों के खिलाफ पहले हुई थी कार्रवाई

 

कुछ महीने पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बागपत रोड, टीपीनगर, वेदव्यासपुरी, जानी और कंकरखेड़ा में चल रहे कई OYO होटलों पर छापेमारी कर दर्जनों होटल बंद कराए गए थे। इन होटलों में मेरा मन, वी जॉन, अनंता, रॉयल ग्रीन, होटल गौरव, ब्लैक बर्ड, सिग्नेचर, फ्रेंडशिप इन, मिलन, ग्रैंड शिवा, हाईवे इन, अभिषेक गेस्ट हाउस समेत कई होटल शामिल थे।

 

लेकिन अब आरोप है कि इन सभी होटलों को फिर से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है और यहां खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस को मोटी रकम दी जाती है, तब तक वह आंखें मूंदे रहती है।

 

वेदव्यासपुरी में खुलेआम हो रहा देह व्यापार

 

टीपीनगर थाना क्षेत्र की वेदव्यासपुरी चौकी के आसपास खुलेआम देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, बागपत पुल क्रॉसिंग और सुभारती यूनिवर्सिटी के पास कई होटलों में नाबालिग लड़कियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी, यहां तक कि कुछ वीडियो भी सौंपे गए थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

योगी सरकार के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

 

कई होटलों में आवासीय इमारतों को अवैध रूप से कॉमर्शियल होटल में बदलकर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। आरोप है कि कुछ होटल संचालक नाबालिग स्कूली छात्राओं से देह व्यापार करवा रहे हैं।

 

पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

 

स्थानीय लोगों ने एसएसपी मेरठ से मांग की है कि इन होटलों के सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप है कि हर महीने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को OYO होटल संचालकों से मोटी रकम दी जाती है, इसीलिए वे कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।

 

👉 खबर, विज्ञप्ति और विज्ञापन के लिए संपर्क करें:

📞 एलिक सिंह, संपादक, वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

📞 8217554083

 

Back to top button
error: Content is protected !!