
श्रवण साहू,कुरूद. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के प्रचार की गति भी तेज हो रही है।निकाय चुनाव को लेकर मतदान की तिथि अब मात्र तीन दिन शेष रह गई है। डोर टू डोर जाकर प्रत्याशी नगर सरकार बनाने मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं।
नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने भाजपा समर्थित अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ज्योति भानु चंद्राकर प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है। वहीं उनके समर्थक भी जीत के लिए एड़ी चोटी का प्रयास कर रहे हैं। प्रचार अभियान को गति देते श्रीमती चंद्राकर डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क के साथ नुक्कड़ सभाएं कर कुरूद के विकास के लिए समर्थन मांग रही है। उन्होंने कहा कि कुरुद को गढ़ने, संवारने, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रखने का काम केवल भाजपा ने किया है। इसीलिये नगर पंचायत की बागडोर भाजपा के हाथों में होनी चाहिये। वह लोगों को अधिक से अधिक मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करेंगी।
ज्योति चंद्राकर ने महिलाओं को संबोधित किया
शनिवार को देर रात भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी ज्योति भानू चंद्राकर ने नगर के वार्ड क्रमांक 03, 05, 07, 09, 12 एवं 15 में सघन संपर्क किया। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस दौरान कांग्रेस के पांच साल के भ्रष्टाचार, कुशासन एवं नशाखोरी पर खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नगर विकास को लेकर कोई विजन नही है। वे सिर्फ व्यक्तिगत आरोप लगा जनता के मन मे हमारे खिलाफ सिर्फ जहर घोलने का काम कर रहे हैं। जबकि हम संतुलित विकास के साथ आगे बढ़ने कदम बढ़ा रहे है।
भाजपा ने की चुनावी वादों की बौछारें
ज्योति ने कहा कि नगर में भाजपा की सत्ता आते ही नगर पंचायत कार्यालय में व्यापक पैमाने में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने, सेवादायी संस्था में आम नागरिकों को लाभ दिलाने भ्रष्टाचार बंद किया जायेगा। मंदिर सामान नपं. कार्यालय में नशाखोरी एवं पार्टी मनाना प्रतिबंधित होगा। प्रत्येक चौक- चौराहों एवं पुराना बाजार, नए बाजार को व्यापार के लिए सुन्दर और व्यवस्थित किया जायेगा। श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि, फुटकर व्यापारियों को बेहतर सुविधा देने एवं व्यवस्थित करने उसे विशेष सहायता प्रदान किया जायेगा। नगर वासियों को हर-एक मुलभुत सुविधा देकर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के संपूर्ण योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिकों को दिलाया जायेगा। आगामी पांच वर्षों में मोदी की गारंटी में विष्णु के सुशासन से अजय के विकास रथ को नगर पंचायत कुरूद में निरंतर चलाया जायेगा।
कुरुद को नशामुक्त बनाने चलेगा नशा मुक्ति अभियान
ज्योति ने कहा कि कुरूद में छोटे छोटे बच्चों से लेकर युवा साथियों को नशे के चपेट से निकालने सभी वार्डों में नशा मुक्ति अभियान चलाकर घर के चिराग को बचाने व्यापक स्तर पर कार्य किया जाएगा एवं महिला समूह / महिला कमांडो के माध्यम से कुरूद को आगे बढ़ाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए स्टेडियम में सुविधाओं का विस्तार होगा। युवाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिलाकर स्वालंबी बनायेगे।