
देवास । आज शनिवार को फीस वृद्धि को लेकर केपी कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को एक ज्ञापन सोपा है। छात्रों का कहना है कि कालेज स्तर पर और यूनिवर्सिटी स्तर पर फीस वृद्धि की गई है। जो फीस वृद्धि की गई है वह काफी अधिक की गई है लगभग हर कक्षा की फीस वृद्धि की गई है। जिसमें कॉलेज स्तर की जो चालान थे पहले ढाई सौ रुपए के होते थे जो अभी ₹500 के किए गए हैं इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के जो फार्म ₹1400 तक होते थे वह ₹2200 तक किए गए हैं यह वृद्धि काफी बड़ी वृद्धि की गई है ऐसे में छात्रों के परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा उसको लेकर हमने यहां पर ज्ञापन दिया है। वहीं प्राचार्य एसपीएस राना का कहना है कि फिलहाल जो वृद्धि हुई है उसको लेकर चर्चा की जाएगी की किस स्तर पर वृद्धि की गई है और क्या उसके मायने हैं।