
बिठू गांव में संघ का पथ संचलन हुआ सम्पन्न
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रोहट खंड के सिणगारी मण्डल का पथ संचलन बिठू में निकाला गया एवं संघ का ध्वज प्रदान किया गया।
सिणगारी मंडल कार्यवाह हेमा राम जी प्रजापत ने बताया की सिणगारी मण्डल के पथ संचलन में बिठू, सिणगारी, मौरिया सजनपुरा दुदली चाटेलाव आदि गाँव के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शंभूसिंह जी प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में बताया की 1925 में विजय दशमी के दिन संघ की स्थापना हुई, संघ स्थापना हिन्दू समाज को संगठित और भारत को बलशाली राष्ट्र बनाने के लिए डाक्टर हेडगेवार द्वारा की गई।
