![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्राओं का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ : विभिन्न गतिविधियों का दिया जा रहा है। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्राओं की महाविद्यालय इकाई का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ग्राम कनेरा देव की प्राथमिक शाला में लगाया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन मे आयोजित इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिलाषा जैन तथा डॉ दीपक जॉनसन द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन सुबह योग, व्यायाम, प्रार्थना व सामाजिक विषयों पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। शिविर गतिविधियों के तहत एनएसएस की जिला संगठक डॉ संगीता मुखर्जी, महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ इमराना सिद्दीकी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरोज गुप्ता, डॉ प्रतिभा जैन व डॉ सुनील साहू ने शिविर में पहुंचकर व्यक्तित्व विकास, भाषा तथा संस्कृति जैसे विषयों पर व्याख्यान देकर शिविरार्थियों को प्रशिक्षित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अमर कुमार जैन ने समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण लिए एनएसएस की उपयोगिता पर चर्चा की। डॉ संदीप सबलोक, डॉ संदीप तिवारी, एनएसएस ओपन यूनिट कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तरवेज मंसूरी व सुरेन्द्र प्रजापति, गणवेषणा संस्था के आवाज संस्था बाल संरक्षण की श्रीमती मालती पटेल ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया। शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक सुनील प्रजापति व प्रतीक्षा जैन तथा कार्यालय सहायक निज़ाम सिंह लोधी व लीलाधर अहिरवार निरंतर रूप से उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।शिविर की आगामी गतिविधियों में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण एवं रक्तदान, साइबर अपराध पर जागरूकता, उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरूकता, सूचना का अधिकार, बाल एवं महिला अपराधों पर सुरक्षा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में प्रशिक्षित कर जन जागरूकता प्रसार हेतु स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा।