A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

निकाय चुनाव: कोरबा में केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना…….

शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था.......

कोरबा जिले में 11 तारीख को महापौर, पार्षद, नगर निगम और नगर पालिका के लिए मतदान कराया जाना है। इसे लेकर कोरबा स्थित आईटी कॉलेज से मतदान दल को रवाना किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पेटियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है। आईटी कॉलेज में सुबह से ही मतदान टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि आईटी कॉलेज से कोरबा नगर निगम, बाकी मोंगरा, दीपका इन नगरी निकायों के लिए मतदान दलों को डिस्पैच किया जा रहा है। इन नगरीय निकायों में महिलाओं के द्वारा मतदान कार्य संपन्न कराए जाएंगे। जिन महिलाओं का ड्यूटी लगी है, वह मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही हैं। मतदान केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगी है। वह वहीं रात में रुकेंगी। सुबह निर्धारित समय पर मतदान शुरू होगा और शाम पांच बजे तक निर्धारित समय रखा गया है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान पूर्ण हो इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की गई है। पुलिस की लगभग 33 पेट्रोलिंग पार्टी इसके अलावा थाना चौकी के भी पेट्रोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए रवाना की गई हैं। लगभग 1200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो, इसके लिए वह सहयोग करें। किसी तरह की अशांति न फैलाएं और अधिक से अधिक लोग इस मतदान में हिस्सा लें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!