![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
रायबरेली -उत्तर प्रदेश में ठंड बिल्कुल समाप्ति की ओर है। फरवरी माह को ठंड का रवी फसल के लिए विशेष माह माना जाता रहा है पर इस बार नजारा बिल्कुल अलग ही दिखाई दे रहा है। गर्मी व प्रचण्ड धूप खिलने से रवी फसलों पर उत्पादन में अत्यधिक कमी के आसार से किसानों में बेचैनी बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञो का भी यह कहना उचित ही प्रतीत हो रहा है कि जितनी अधिक फरवरी माह में ठंड व शीत का प्रकोप होगा कृषि उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि की संभावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है। पर इस बार मामला बिल्कुल अलग ही दिखाई देने से किसानों में फसलों को लेकर बढ़ी बेचैनी स्वाभाविक ही है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।