A2Z सभी खबर सभी जिले की

• देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ की तीर्थयात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित किया

प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र वातावरण में में विशाल जनसमुदाय, साधु संतों एवं अखाड़ों का दर्शन करना एक अलग ही अनुभव था

Oplus_131072

भिलाई । देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ की तीर्थयात्रा यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। समाज के सदस्य गण एसी स्लीपर कोच बस एवं अन्य वाहनों में सवार होकर यात्रा का आनंद लेते हुए प्रयागराज पहुंचे। समाज के पर्यटन प्रभारी जुगल किशोर देवांगन के नेतृत्व में देवांगन समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान किया।

Oplus_131072

प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र वातावरण में में विशाल जनसमुदाय, साधु संतों एवं अखाड़ों का दर्शन करना एक अलग ही अनुभव था। प्रयागराज तीर्थयात्रा के पश्चात सभी यात्री सकुशल वापस लौट आए।

Oplus_131072

उल्लेखनीय है कि देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा पूर्व में भी अनेक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया गया है। इनमें भोरमदेव, सिरपुर, तुरतुरिया, अयोध्या, भूतेश्वर महादेव, छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम आदि ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों की यात्रा शामिल हैं। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि ऐसे यात्राओं से समाजिक समरसता एवं सद्भावना बढ़ाने के साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासतों को जानने समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों को बधाई दी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!