





जिला जालौन के उरई में गल्ला मंडी परिसर में श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के मुखारविंद से प्रथम दिवस की कथा श्रीमद् भागवत को श्रवण करते भक्तजन तथा अधिक जनसंख्या में उपस्थित हुए भक्त जनों ने कथा को सुना। वैलेंटाइन डे पर बोले देवकीनंदन ठाकुर वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कारो के खिलाफ है। और कहा कि भारतीय संस्कृति में एक दिन का प्रेम नहीं बल्कि जन्म जन्मांतर का प्रेम होता है वैलेंटाइन डे हमारे मूल्यों का हनन करता है। सनातनी बच्चनको इससे दूर रहना चाहिए और माता-पिता के आदर्शों पर चलना चाहिए। पुलिस बल रहा तैनात।
रिपोर्ट = हिमांशु सोनी जिला संपादक जालौन
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943