![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0015.jpg)
ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना के राजस्व ग्राम दिलढाणी ओर उसके आसपास की ढाणीयो का परिसीमन करके नगर नगरपरिषद मकराना में वार्ड नंबर 38 बनाकर नगरपरिषद मकराना में सम्मिलित नहीं करने को लेकर गुरुवार को भारी आक्रोश जताते हुए ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी मकराना अंशुल सिंह को को ज्ञापन सौंप कर ग्राम दिलढाणी व उनके आसपास की ढाणीयो को नगर परिषद में सम्मिलित नहीं करने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इस से पूर्व में भी ग्रामवासियों ने ङीङवाणा-कुचामन जिला कलेक्टर पुखराज सैन ओर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवा कर ग्राम दिलढाणी को ग्राम पंचायत में ही यथावत रखकर नगर परिषद में सम्मिलित नहीं करने की मांग की गई है।
इस दौरान महावीर सिंह, भंवर लाल जांगिड़ नेमीचंद शर्मा, नंदा राम गुर्जर, घनश्याम शर्मा, राजेश सिंह, दातार सिंह, पूरणमल शर्मा, बन्ना राम मेघवाल लक्ष्मण सिंह, संदीप शर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट- नटवर लाल जांगिड़
![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0017-2-300x169.jpg)