A2Z सभी खबर सभी जिले की

लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संभागीय पर्यवेक्षक होंगे अरुण

सीधी । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 दिनांक 16.02.2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02ः15 से सायं 04ः15 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होना है। आयोग ने परीक्षा आयोजन की वर्तमान व्यवस्था के अतिरिक्त इस महत्वपूर्ण परीक्षा की प्रतिक्रियात्मक निष्पक्षता और नागरिकों में इसके प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए संभागवार संभागीय पर्यवेक्षक अरूण कुमार पाण्डे से.नि.आई.ए.एस. (रीवा संभाग हेतु) परीक्षा दिनांक 16.02.2025 के एक दिन पूर्व दिनांक 15.02.2025 को सीधी भ्रमण पर रहेंगे। संयुक्त कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर संभागीय पर्यवेक्षक श्री पाण्डे से.नि. आई.ए.एस. के साथ लाइजिंग ऑफिसर के रूप में डॉ. सुजीत कुमार मिश्रा ए.पी.सी. राष्ट्रीय मा.शि. अभियान (आरएमएसए) मो.नं. 9425836051 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी को नियुक्त किया गया है।

—————–

लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित

सीधी । परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग इन्दौर के निर्देशानुसार दिनांक 16.02.2025 (रविवार) को सीधी जिला मुख्यालय में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02ः15 से सायं 04ः15 तक दो सत्रों में परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होना है। अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए केन्द्रवार उड़नदस्ता दल का गठन किया गया हैै।

जारी आदेशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. वि. क्रमांक 01 सीधी के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास नीलेश शर्मा मो. नं. 7000093284 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी के लिए प्रशान्त कुमार त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर मो. नं. 9131341337 को नियुक्त किया गया है।

—————–

लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा होंगे नोडल अधिकारी

सीधी । परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा अयोग इन्दौर के निर्देशानुसार राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2025 परीक्षा दिनांक 16.02.2025 को ओ.एम.आर. विधि से जिला मुख्यालय सीधी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 02ः15 से सायं 04ः15 बजे तक दो सत्रों में सम्पन्न होना है। अपर कलेक्टर अंशुमन राज द्वारा आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए नीलेश शर्मा संयुक्त कलेक्टर जिला सीधी मोबाइल नंबर 7000093284 को परीक्षा नोडल अधिकारी (परीक्षा प्रभारी) नियुक्त किया गया है।

—————–

निक्षय मित्र बनकर 200 टी बी मरीजों को गोद लिया

सीधी । सीधी जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई सीधी सीमेंट वर्क्स के सीएसआर विभाग यूनिट हेड बीपी सग्गू तथा एफएचएचआर डॉ योगेश द्विवेदी के सहयोग द्वारा निक्षय मित्र बनकर 200 टीबी मरीजों को गोद लिया गया।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बबिता खरे एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ हिमेश पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निक्षय मित्र द्वारा फूड बास्केट वितरण किया गया और टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया।

डॉ हिमेश पाठक ने टीबी के बारे में जागरूक किया और बताया कि टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीबी के क्या लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षणों में चलने में सांस भर आना, काफी दिनों से खांसी, लगातार खांसी, भूख नहीं लगना, वजन कम होना, रात को पसीना आना और रात्रि में बुखार आना शामिल है। उन्होंने बताया कि अगर खंखार में पॉजिटिव आते हैं तो 6 माह तक दवाई लेना अनिवार्य है और दवाई में कोई गैप नहीं करना चाहिए।

—————–

जल का संरक्षण ही जल समस्या का निदान है — उरमलिया

सीधी । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड रामपुर नैकिन जिला सीधी के तत्वाधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति इटहा एवं नवांकुर संस्था स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति के प्रयास से विकासखंड रामपुर नैकिन के लिए चयनित नियोनार नदी पर जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत बोरी बंधान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण जन एवं प्रस्फुटन समितियां के अध्यक्ष सचिव तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उरमलिया एवं विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक की महिती भूमिका रही। ज्ञात हो ग्राम इटहा को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर काम करने हेतु चयनित किया है। विगत दो महीना से इस गांव में आदर्श ग्राम के लिए सर्वे तथा ग्राम प्रोफाइल पर कार्य किया जा रहा था। आज से जल संरक्षण अभियान से शुरुआत करके क्रमशः नशा मुक्ति ग्राम शत प्रतिशत साक्षरता ग्राम आदि पर कार्य करते हुए आदर्श ग्राम बनाने का कार्य करना प्रस्तावित किया गया है।

—————–

जलवायु अनुकूल पंचायतों की क्षमता वृद्धि के लिए कार्यशाला आयोजित

सीधी । जिला पंचायत के सहयोग से मझौली के जनपद प्रज्ञा सभागृह में जनपद पंचायत मझौली और रामपुर नैकिन की 20 ग्राम पंचायतों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सरपंच, सचिव और सहायक इंजीनियरों को डब्लूआरआई इंडिया और टीआरआई के सहयोग से महात्मा गांधी नरेगा के तहत किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।

इसके बाद डब्लूआरआई इंडिया की सहयोगी संस्था आईएलआरटी ने जलवायु अनुकूल पंचायतों की क्षमता वृद्धि पर प्रकाश डाला। साथ ही महुआ, कटहल और बांस जैसी वन उपजों को वैल्यू चेन मार्केट लिंकेज से जोड़कर ग्रामीणों की आजीविका कैसे बढ़ाई जा सकती है और भूदृश्य बहाली में योगदान कर सके और पंचायतों को जलवायु अनुकूल बनाया जा सके इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में मझौली जनपद के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी, ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रकांत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की कार्य योजना में महुआ, कटहल और बांस के पौधों को अपने पौधा रोपण में शामिल किया जाए। डब्लूआरआई इंडिया से सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट मैनेजर ज्योति यादव, टीआरआई से संकेत और आईएलआरटी संस्था से प्रोग्राम मैनेजर हिमांशु भारद्वाज, संजय शर्मा, राकेश साहू और राजीव जायसवाल एवं उनकी टीम उपस्थित रहे।

—————–

Back to top button
error: Content is protected !!